हिमाचल में आज भी आंधी-ओलावृष्टि

By: Jun 7th, 2017 12:01 am

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, प्रदेश में 10 जून तक मौसम खराब

शिमला  – हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को भी प्रचंड आंधी के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर प्रचंड आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत समूचे प्रदेश में 10 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 11-12 जून को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 12 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई है। जिला शिमला के कुमारसैन व कोटखाई में तेज तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान की सूचना है। बारिश से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। 24 घंटों के दौरान बंजार में 41.0, कोटखाई में 13.0,  बजौरा में 7.0, ठियोग में 4.0, भुंतर, उदयपुर में 3.0 और खैरी में 2.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर तक मौसम साफ बना रहा। मगर दोपहर बाद बादलों के घिरने और ठंडी हवाओं के चलने से प्रचंड गर्मी से कुछ हद तक की राहत मिली। मंगलवार शाम के समय जिला शिमला के कई क्षेत्रों के साथ प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 28.3, भुंतर में 32.0, सुंदरनगर में 35.9, कल्पा में 25.2, धर्मशाला में 33.8, ऊना में 40.6, नाहन में 34.7 और कांगड़ा में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भुंतर के तापमान में सर्वाधिक 5.0 डिग्री की गिरावट आई है। इसके अलावा नाहन में 3.0, ऊना, सुंदरनगर में 2.0 और शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा में एक डिग्री तक पारा लुढ़का है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आज एक-दो स्थानों पर प्रचंड आंधी के साथ ओलावृष्टि होगी। प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 12 जून तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि प्रदेश के मैदानी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 11-12 जून को मौसम साफ रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App