हिमाचल में घटा अवैध कटान

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

 कुल्लू —  वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में हरित क्रांति आ रही है। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी के हरित क्रांति के सपने को  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मैं स्वयं  पूरा कर रहा हूं। उन्होंने ये शब्द ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू द्वारा फादर-डे पर आयोजित बेटी है अनमोल क्रिकेट ट्रॉफी के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहे। रविवार को प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू और 108 जीवीके के बीच बेटी है अनमोल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन हुआ। प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के सदस्यों ने लेखनी के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है।  उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र में नदियों के संरक्षण के लिए प्रेस क्लब ने जो कदम उठाए हैं और अभी तक कुल्लू से लेकर लेह-लद्दाख तक 21 संस्थाएं इस मुहिम में अपनी साथ जोड़ी है, वह काबिलेतारीफ   हैं।  उन्होंने कहा कि जंगलों को रक्षा के लिए हमारे कर्मचारियों का बेहद योगदान रहा है। आज अवैध कटान कम हुआ है। वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की तरह 108 जीवीके भी सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रदेश में दिन-रात आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर, प्रदेश क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनु शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा सहित वन विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के चेयरमैन राजीव शर्मा, प्रधान धनेश गौतम, महिला विंग की पदाधिकारी व सदस्य, जीवीके सदस्य, प्रेस क्लब के सदस्यों ने वन मंत्री का भव्य स्वागत किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App