हैलो कहना नापसंद, 28 साल अंधे होने का नाटक

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

newsमैड्रिड (स्पेन) की कारमेन जिमेनेज के बारे में उसके परिवार वाले, परिचित, रिश्तेदार, पड़ोसी, सारे लोग जानते थे कि वह ब्लाइंड है। 28 साल पहले आंख में गंभीर चोट लगने के कारण वह पूरी तरह से दृष्टिहीन हो गई थी। अब 57 साल की उम्र में पहुंचकर उसने खुलासा किया है कि वह कभी ब्लाइंड हुई ही नहीं थी। महिला का कहना है कि वह लोगों को ‘हैलो’ नहीं कहना चाहती थी, इसलिए उसने यह ड्रामा किया कि वह किसी को देख ही नहीं पाती है। इस दौरान उसने अपने परिवार को भी धोखे में रखा, जो कि चौबीसों घंटे उसके साथ रहता है। हालांकि महिला के परिवार वालों को कहना है कि उसकी हरकतों से कई बार उन्हें शक हुआ था कि वह पूरी तरह ब्लाइंड नहीं है। कारमेन अपने चेहरे पर बहुत सफाई से मेकअप करती थी। वैसा किसी ब्लाइंड के लिए कर पाना संभव नहीं है। इसके अलावा, उसके फैमिली वालों का कहना है कि कभी-कभी ऐसा लगता कि वह आंखों के कोनों से टीवी देखने की कोशिश कर रही है। हालांकि शक होने के बावजूद उसके परिवार वालों ने कभी सच्चाई का पता लगाने के बारे में नहीं सोचा। कारमेन का कहना है कि वह घर पर आने वाले या सड़क पर मिलने वाले उन लोगों को हैलो नहीं कहना चाहती थी, जिन्हें वह पसंद नहीं करती। इसलिए उसने ब्लाइंड होने की एक्टिंग की। कारमेन को विकलांगों को मिलने वाली सरकारी सहायता भी मिलती थी। कहा जा रहा है कि गलत जानकारी देकर सरकारी मदद लेने के लिए उस पर मुकदमा चलेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App