हैल्थ का ख्याल रखेगी स्मार्ट डेस्क

By: Jun 30th, 2017 12:02 am

भविष्य की तकनीकें चौंकाने वाले परिणाम देने वाली हैं। उन्हीं में से एक है स्मार्ट डेस्क। आफिस में अगर आप काम करते-करते थक गए हैं तो यह डेस्क आपसे ब्रेक लेने को कहेगी। यह आपकी आदतों और बैठने के तरीके को पहचानेगी और अगर आप ढंग से नहीं बैठे तो आपको टोकेगी भी। रोजाना आफिस में घंटों अपनी डेस्क पर काम करने वालों को फिट रखने में भी यह स्मार्ट डेस्क कारगर हो सकती है। यह एक सिट-ऑर-स्टैंड डेस्क है, यानी आप इस पर बैठकर या खड़े होकर दोनों तरह से काम कर सकते हैं। इसमें ढेर सारे सेंसर्स लगाए गए हैं, जो आपकी आदतों को पहचान कर आप पर लगातार नजर रखेंगे। अगर आप काफी देर से बैठे हैं तो यह वाइब्रेट होकर आपको खड़े होने के लिए इशारा करेगी। इसके अलावा डेस्क आपकी ऊंचाई के हिसाब से हाइट भी अजस्ट कर लेगी। जेनसर, दि जीलैंड और हर्मन मिलर जैसी कंपनियां ऐसी डेस्क बनाने पर काम कर रही हैं। इतना ही नहीं, यह आपके माउस क्लिक्स और की स्ट्रोक्स की भी निगरानी करेगी। आसान शब्दों में कहें तो डेस्क को पता होगा कि आप कब और कितना काम कर रहे हैं। डेस्क आपके काम को बेहतर करने से जुड़ी सलाह भी देगी। इसकी मदद से आफिस में काम करने वालों पर नजर रखना आसान हो जाएगा तो अब कामचोरी नहीं चलेगी। टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में अगनॉमिक्स (श्रमदक्षता शास्त्र) के डायरेक्टर बताते हैं कि इस डेस्क की मदद से हम कर्मचारियों का ढेर सारा डेटा इकट्ठा कर पा रहे हैं। डेस्क में लगे 120 सेंसर्स उनकी एक-एक हरकत रिकार्ड करने में सक्षम हैं। जाहिर सी बात है, ऐसे नजर रखी जाएगी तो किस कर्मचारी को अच्छा लगेगा। इस सबके बावजूद स्मार्ट डेस्क कमाल का आविष्कार है, जो भविष्य में काम करने के तरीके को बदल सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App