होली के पीएनबी में चोरी का प्रयास

By: Jun 8th, 2017 12:10 am

newsहोली —  उपमंडल में पंजाब नेशनल बैंक की होली स्थित शाखा में अज्ञात चोर द्वारा सेंधमारी का असफल प्रयास किया गया। अज्ञात चोर बैंक की शाखा के साथ ही मौजूद एटीएम के शटर को तोड़ा डाला। जिसके बाद खिड़की को तोड़ता हुआ भीतर प्रवेश कर गया, लेकिन इस दौरान भी वह चोरी की वारदात को अंजाम देने में नाकाम साबित हुआ। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि के बाद अज्ञात चोर ने होली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सेंधमारी कर दी। छानबीन में पता चला है कि अज्ञात चोर ने बैंक के साथ ही स्थापित एटीएम के शटर को तोड़ा, लेकिन इस दौरान वह एटीएम के भीतर तक प्रवेश करने में नाकाम रहा। जिसके बाद चोर ने खिड़की की ग्रिल तोड़ कर शाखा के भीतर प्रवेश किया। भीतर प्रवेश करने के बाद परिसर में मौजूद चेस्ट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले ऊपर लगे पंखे से अंदर तक जाने का प्रयास किया है। इस दौरान सफलता न मिलने पर अज्ञात चोर ने बाथरूम से होकर दीवार को तोड़कर चेस्ट तक पहुंचाने का भी प्रयास किया है। अलबता यहां पर काफी देर तक दीवार को तोड़ने का असफल प्रयास किया। उधर, पुलिस को सूचना मिलने पर भरमौर से एएसआई रविंद्र नाथ की अगवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बैंक शाखा के भीतर करीब तीन से चार घंटे तक गहनता के साथ छानबीन की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, लेकिन शातिर का चेहरा इसमें साफ  नहीं दिखाई दे रहा है। उधर, मामले की तफ्तीश करने वाले आईओ रविंद्र नाथ का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App