होली घाटी में इंटरनेट सुविधा बेहाल

By: Jun 26th, 2017 12:05 am

होली —  उपमंडल भरमौर की होली घाटी में इन दिनों एयरटेल की इंटरनेट सेवा उपभोक्ताओं को दगा देने लगी है। पिछले एक सप्ताह से इंटरनेट सेवा का यहां पर बुरा हाल है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को भी इन दिनों यहां पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ऑन लाइन मनी ट्रांसफर समेत अन्य सेवाओं का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को यहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इंटरनेट सेवाओं के चरमराने के बावत कंपनी प्रबंधन के समक्ष कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक यहां पर इंटरनेट सेवा में कोई सुधार नहीं हो पाया है। वहीं आनलाइन भुगतान करने में भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। नतीजतन इंटरनेट सेवा के बीच में चरमराने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। अहम है कि घाटी के अधिकतर लोग एयरटेल की इंटरनेट सेवा का ही लाभ ले रहे है। लेकिन सर्वर के बीच-बीच में डाउन होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। उधर, होली-कुठेड़ पंचायत समिति के सदस्य अनूप कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में होली घाटी में एयरटेल की इंटरनेट सेवा का बुरा हाल है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उपभेक्ताओं ने कंपनी के बड़े इंटरनेट और कॉल ऑफर वाले पैक डाले हुए हैं। लिहाजा सेवा बेहतर न होने के चलते अब उपभोक्ता भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एयरटेल प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर इंटरनेट सेवा को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा वह उपभोक्ता न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

समीक्षा समिति की बैठक 29 जून को

चंबा – समन्वित बाल विकास स्कीमों के संचालन को लेकर गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन 29 जून को किया जाएगा। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुदेश मोख्टा करेंगे। बैठक उपायुक्त कार्यालय में 11 बजे शुरू होगी। इस बैठक में राजीव गांधी सबला योजना की भी समीक्षा की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App