होशियार सिंह की खोज में 400

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

करसोग  – वन मंडल करसोग की मगरू रेंज में वन बीट सेरी कतांडा का वन रक्षक होशियार सिंह सोमवार से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस थाना करसोग के लगभग आधा दर्जन जवान एएसआई भोम प्रकाश के नेतृत्व में, वन विभाग के लगभग 40 कर्मचारी तथा 300 के करीब ग्रामीण संबंधित वन बीट में होशियार सिंह की तलाश में सर्च अभियान युद्धस्तर पर चलाए हुए हैं। वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से जुडे़ पदाधिकारी रतन सिंह, उत्तम चंद, पद्म सिंह, पटवारी कानूनगो संघ करसोग के अध्यक्ष व राज्य स्तरीय कर्मचारी नेता मोती राम चौहान ने पुलिस विभाग से आग्रह किया कि युवा वन रक्षक होशियार सिंह की तलाश में अभियान को और तेज किया जाए। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार मात्र लगभग 22 वर्षीय लापता हुए वन रक्षक होशियार सिंह परिवार में दादी का एकमात्र सहारा बताए जा रहे हैं, जबकि होशियार सिंह के माता-पिता व परिवार दादी के रूप में ही जंजैहली क्षेत्र में बताया जा रहा है। लापता वन रक्षक होशियार सिंह का मामला पूरी विधानसभा में चर्चा में बनकर सामने आ चुका है। वन मंडल करसोग की मगरू रेंज में वन बीट सेरी कतांडा के, जिस क्षेत्र में होशियार सिंह वन रक्षक के पद पर तैनात हैं, वहां से बताया जा रहा है कि वन रक्षक अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से पहरा देता आ रहा है व वन काटुओं में वन रक्षक का गहरा डर बना हुआ था। वन रक्षक के अचानक लापता होने के मामले में अनेक प्रकार की चर्चाएं व सवाल बन चुके हैं। इस मामले में वन माफिया की कोई करतूत तो नहीं है, तो इस बात को लेकर भी कर्मचारी नेता मोती राम चौहान ने छानबीन की मांग उठाई है। इस बारे में एएसआई भोम प्रकाश ने कहा कि बुधवार से लापता वन रक्षक की तलाश शुरू की गई है, जिसमें वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से 400 लोग वन रक्षक होशियार सिंह की तालाश कर रहे हैं। वन मंडलाधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि लापता वन रक्षक के मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तालाश को विभाग के लगभग 40 कर्मी लगाए गए हैं तथा जंगल में कहीं भी अवैध कटान नजर आता है तो उसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App