13 और छात्राओं को मिलेगा होस्टल

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

ऊना – एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द के विश्वविद्यालीय परिणाम उत्साहवर्धक रहे हैं। इसके लिए टीचिंग स्टाफ बधाई का पात्र है। यह बात कालेज में स्टाफ के साथ एक बैठक में आजीवन अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि स्नातक तक कक्षाओं तथा प्रारंभ से जमा एक, जमा दो के लिए बोर्ड शिक्षा हेतु लड़कियों के लिए यह अकेला कालेज है, जिसने पिछले 13 सालों से जिला तथा प्रदेश से ग्रामीण परिवेश की साधारण परिवारों से सैकड़ों युवतियों को फ्री उच्चतर शिक्षा देकर सशक्त बनाया है। कालेज में दूरदराज से आने वाली तथा निर्धन मेधावी 20 लड़कियों के लिए फ्री आवास भोजन तथा अन्य सुविधाओं सहित छात्रावास सुविधा दे रखी है। अब छात्रावास में दस और छात्राओं हेतु 13 लाख की लागत से भवन विस्तार निर्माणाधीन है। यह वित्तीय सहयोग भारतीय जीवन बीमा निगम के सौजन्य से मिला है। कंवर हरि सिंह ने बताया कि इस सत्र से कालेज में अत्याधुनिक उपकरणों तथा तकनीकी रूप से परिपूर्ण आईटी कम डिजिटल सेंटर से कालेज की छात्राओं तथा बाहर से भी महिलाओं के लिए दक्षता-प्रशिक्षण व आईटी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। 26 लाख  से प्रारंभ इस प्रकल्प में भारतीय आवास वित्त पोषण निगम ने कालेज को कारपोरेट, सोशल रिस्पांसिविलिटी अंतर्गत मदद दी है। हॉवी के तौर पर वस्त्र  डिजाइनिंग और ब्यूटी कल्चर भी कालेज छात्राओं हेतु शुरू होंगे। यह जिला का एकमात्र गर्ल्ज कालेज है, जिसमें ट्यूशन फ्री उच्च शिक्षा दी जा रही है। बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं से लैस इस कालेज ने 13 सालों में हर फील्ड में एक नाम तथा आला मुकाम पाया। बैठक को प्रबंधन कमेटी के महासचिव डा. रविंद्र सूद ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डा. योगेश चंद्र सूद ने प्रबंधन को स्टाफ का भरपूर सहयोग का भरोसा दिया तथा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App