18 जून तक का अल्टीमेटम

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

भरमौर —  उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत बजोल को सड़क सुविधा से जोड़ने की ढीली चल रही कवायद पर ग्राम सभा ने कड़ा रुख अखितयार कर लिया है। जिसके तहत अब ग्रामसभा ने 18 जून तक बजोल सड़क और रावी नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने का अल्टीमेटम दिया है। पंचायत की ग्रामसभा बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि अगर 18 जून तक सड़क व पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जाता है तो, समस्त गांववासी हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रत्यक्ष रूप से लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की होगी। ग्राम पंचायत बजोल की प्रधान सीमा देवी ने बताया कि पूर्व आठ मई को हुई पंचायत की बैठक में सडक और पुल का निर्माण कार्य आरंभ न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिनों के भीतर काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अभी तक सड़क और पुल का कार्य शुरू करवा पाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। प्रधान का कहना है कि सड़क सुविधा न मिलने के चलते ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुओं को पीठ पर उठाकर ले जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं मरीज को बड़ी मुशिकल के साथ जान जोखिम में डालकर अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में जनता के भारी दबाव के चलते पंचायत को कड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उनका कहना है कि अगर 18 जून तक सड़क व पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जाता है तो वह 19 जून से संबंधित विभाग और प्रशासन के खिलाफ हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाएंगे और इसके परिणामों के लिए विभाग व प्रशासन जिम्मेदार होगा। सीमा देवी ने बताया कि प्रस्ताव की प्रतिलिपि  उपायुक्त चंबा, एडीएम भरमौर, अधिशाषी अभियंता पीडब्लयूडी भरमौर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी होली और पुलिस थाना भरमौर को भी भेज दी गई है। उल्लेखनीय है कि बजोल सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में शुरू हुआ था। उस दौरान बस योग्य सड़क के लिए कटिंग भी की गई थी, लेकिन अचानक काम बंद हो गया। लिहाजा किनारे पर डंगे न लगाने के चलते कटिंग वाले स्थानों पर भू-स्खलन शुरू हो गया है। लिहाजा सड़क का निर्माण कार्य अन्य ठेकेदार से करवाने के लिए विभाग की ओर से पुन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य भी अवार्ड कर दिया गया है, लेकिन कार्य अभी तक आरंभ नहीं हे पाया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App