19893 अभ्यर्थी देंगे इग्नू की सत्रांत परीक्षा

By: Jun 11th, 2017 12:01 am

शिमला — इग्नू की जून, 2019 सत्रांत परीक्षा में 19893 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा के लिए इग्नू ने 23 विदेशी परीक्षा केंद्रों सहित 1034 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके अलावा 100 परीक्षा केंद्र कारागारों में स्थापित किए गए हैं। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश में स्थापित 21 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष दो जिला कारागारों और तीन केंद्रीय विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जून, 2019 में हिमाचल में इग्नू के 19893 विद्यार्थी 77111 विषयों की परीक्षा दे रहे हैं। इग्नू क्षेत्रीय निदेशक पूनम कुमारी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में जुलाई, 2017 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून और स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा व बीपीपी कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App