26 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

By: Jun 16th, 2017 12:10 am

newsभरमौर —  जीएमआर वारालक्ष्मी फाउंडेशन बजोली होली की ओर से उपतहसील मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन मौके पर जीएमआर पावर प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक सोमप्रकाश बंसल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। शिविर के सफल संचालन में बल्ड बैंक चंबा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली की टीम ने अहम भूमिका अदा की। शिविर के दौरान कुल 26 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। परियोजना निदेशक सोमप्रकाश बंसल ने कहा कि रक्तदान से किसी इनसानी जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित भी किया। उन्होंने शिविर के सफल संचालन में सहयोग देने के लिए बल्ड बैंक व होली स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ  का आभार भी प्रकट किया। इससे पहले प्रोजेक्ट के चिकित्सक डा. देवेंद्र खजूरिया व होली अस्पताल के चिकित्सक डा. विवेक शर्मा ने शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। बल्ड बैंक के गिरधारी लाल की देखरेख में लोगों ने रक्तदान देकर मानवता की रक्षा का संकल्प उठाया। शिविर के दौरान रक्तदान करने वालों में प्रदीप, ओमराज, अरविंद, सुरेश, सुनील, नितेश, संजय, राधेश्याम, विजय, अर्पण, खेमराज, विवेक कपूर, अमित, निशु, अमन, अरिनाथ रेड्डी, अश्विन कुमार, भवानी प्रसाद, चंदन, धनवीर सिंह, विवेक सोनी, चेतन्य, राजिंद्र वर्मा, ब्रजकिशोर और दिनेश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर वारालक्ष्मी फाउंडेशन के प्रदीप व धनवीर भी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App