28 ने छोड़ा मैदान, 126 में जंग

By: Jun 9th, 2017 12:10 am

newsशिमला  —  नगर निगम चुनावों के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था। गुरुवार तक कुल 154 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन गुरुवार को 28 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया। अब कुल 126 उम्मीदवार पार्षदों की 34 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। गुरुवार को ही वार्ड वाइज चुनाव चिन्ह भी उम्मीदवारों आवंटित कर दिए गए। वार्ड नंबर एक भराड़ी से रूपा सूद, वार्ड नंबर दो रुलदूभट्ठा से रोहित सचदेवा, प्रदीप कुमार धवन, क्रांति हिमालयन, वार्ड नंबर चार अन्नाडेल से उर्मिला कश्यप, सुनीता देवी व बबली, वार्ड नंबर छह टुटू से जीत राम ठाकुर, वार्ड नंबर सात मजियाठ से मोहिंद्र सिंह वर्मा ने नामांकन वापस लिए हैं।वार्ड नंबर 10 टुटीकंडी से विजय सोलंकी वार्ड नंबर 11 नाभा से ज्योति नाहर, वार्ड नंबर 14 राम बाजार से अश्वनी कुमार सूद, सुन्नदा करोल, संजीव कुठीयाला, वार्ड नंबर 15 लोअर बाजार से तरुण गुप्ता व राजकुमार शर्मा ने नाम वापस लिए हैं। वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से विकास, वार्ड नंबर 21 लोअर ढली से राकेश कश्यप, वार्ड न 22 शांति विहार से वनीता वर्मा, वार्ड नंबर 25 मल्याणा से यशपाल चौहान व रविंद्र चौहान ने नामांकन वापस लिए हैं। वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से भावना गुप्ता, वार्ड नंबर 31 पटयोग से वरिंदा सिंह, वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से राजेश, खलिनी से मनोज कुमार, अंकुश , उपांसू  व प्रवीण ने नामांकन वापस लिए हैं।

पेशनर्ज को दें समर्थन

शिमला – शिमला शहरी इकाई पेंशनर्ज संघ के महासचिव सुभाष वर्मा ने आह्वान किया है कि नगर निगम शिमला के चुनावों में जो पेंशनर्ज पार्षद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें भरपूर समर्थन दिया जाए। उन्होंने कहा कि ये पेंशनर्ज अपने वार्ड अथवा समूचे शिमला शहर की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। संघ का कहना है कि सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी सरकारी नीतियों, नियमों एवं कानून से भली भांति परिचित होते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App