3 करोड़ से संवरेगा मंडी

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

मंडी —  छोटी काशी मंडी शहर को संवारने पर नगर परिषद इस वर्ष तीन करोड़ रुपए खर्च करेगी। गलियां, रास्तों, रिटेनिंग वाल और मरम्मत पर इस साल तीन करोड़ रुपए का नगर परिषद मंडी ने बजट प्रावधान कर दिया है। यही नहीं नगर परिषद के पार्षद भी अब इस वर्ष से विधायकों की तरह घोषणाएं कर सकेंगे। नगर परिषद ने अपने पार्षदों को इस वित्तीय वर्ष के लिए पांच-पांच लाख की विशेष निधि देने का भी प्रावधान कर दिया है, जिसका प्रयोग पार्षद अपनी मर्जी से विकास कार्यो के लिए कर सकेंगे। गुरुवार को हंगामे के बीच संपन्न हुई बजट बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए 11 करोड़ का बजट पारित कर दिया गया है। इस बैठक अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा नीलम शर्मा ने की। बजट के मुताबिक नगर परिषद को इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों से कुल 11 करोड़ 89 लाख 99 हजार 476 रुपए की आय होगी। इसमें से  आठ करोड़ 91 लाख 43 हजार 628 रुपये की राशि विभिन्न मदों से विकास कार्यों पर खर्च करेगी। बजट में पार्किंग निर्माण के लिए करोड़ रुपए टाउन हाल की मरम्मत तथा भ्यूली स्थित नप विश्राम गृह के निर्माण पर 15 लाख रुपए, सुहड़ा मोहल्ले में पुल निर्माण के लिए 20 लाख रुपये तथा रास्ते, नालियां, चारदीवारी तथा नालों के तटीकरण के लिए तीन करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए अढ़ाई करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि इसके लिए अढ़ाई करोड़ प्रदेश सरकार देगी। वहीं नए शौचालयों की मरम्मत के लिए 15 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। वहीं शमशान घाट के लिए तीन लाख रुपये पार्षद निधि 5.5 लाख रुपए प्रति वार्ड का प्रावधान किया गया। इस वर्ष नगर परिषद को जमीन व भवनों से कर के रूप में कुल चार करोड़ रुपए  की आय होगी। इसके अलावा नक्शे पास करने से एक करोड़ रुपए  की फीस वसूली, पार्किंग से 24 लाख रुपए की आय होगी। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में विज्ञापन कर के रूप में नप 40 लाख रुपए, शराब पर कर के रूप में 15 लाख 99 हजार 476 रुपए कमाएगी। गृहकर व दुकानों के किराए से लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपए की आय होगी। सरकार की ओर से ग्रांट के रूप में चार करोड़ 50 लाख रुपए प्राप्त होंगे। नगर परिषद की कुल आय के 5 करोड़ 20 लाख 43 हजार 628 रुपए कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होंगे। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि बजट पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से नगर परिषद का बजट पारित किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App