36 लैब अटेंडेंट अब होंगे जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

शिमला  —  विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर 36 लैब अटेंडेंट को नियमित आधार पर जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट बनाया गया है। साथ ही इनकी तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसमें ओम प्रकाश को गवर्नमेंट कालेज आनी (हरिपुर), मोहन चंद को नाहन, कर्म सिंह को रामपुर, विजय कांत को नालागढ़, शिव कुमार को सोलन, पवन कुमार को शिलाई, टेकराज को चंबा, देवराज को दरंग, बलवीर सिंह को धर्मशाला, तरसेम चंद को इंदौरा, बलबीर को कुल्लू, हरेश कुमारी को सरकाघाट, गोपाल सिंह को राजगढ़, देविंद्र हांडा को खुंडिया, अब्दुल को बैजनाथ, राजेंद्र को चंबा, दौलत राम को हमीरपुर, सुदर्शन को नादौन, रमेश कुमार को सुजानपुर टीहरा, किशन सिंह को बड़सर, रमेश कुमार को चुवाड़ी, मोहन लाल को चुवाड़ी, कल्याण सिंह को बंगाणा, सुभाष चंद को नूरपुर, तिलक राज को आरकेएमवी शिमला, शिव कुमार को घुमारवीं, पवन कुमार को जुखाला, हमरिंद्र को नौरा, जगत राम को अर्की, मोहन लाल को बिलासपुर, राकेश कुमार को रिकांगपिओ, राजेंद्र कुमार को भोरंज, कमल प्रसाद को बिलासपुर, रमेश को हरिपुर और गंगा राम को हरिपुरधार में तैनाती दी गई है।

सोलन लाइबे्ररी का होगा निरीक्षण

नॉर्थ जोन के फील्ड आफिसर एके केसरी 13 से 25 जून के बीच में हिमाचल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सोलन में विभिन्न पुस्तकालयों का भी निरीक्षण करेंगे। इसमें केंद्रीय राज्य पुस्तकालय सोलन, तहसील पुस्तकालय कंडाघाट, जीएसएसएस अर्की ब्वायज, गर्ल्स, चायल कंडाघाट, कसौली, कुठार, सोलन, नालागढ़, ओच्छघाट और दाड़लाघाट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में भी पुस्तकालयों का निरीक्षण करेंगे। शिक्षा विभाग ने इस दौरान सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App