53 परिवारों को दिलवाया भूमि का हक

By: Jun 2nd, 2017 12:05 am

डलहौजी – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने कहा है कि वन अधिकार नियम के अंतर्गत लक्कड़मंडी के 53 परिवारों को प्रदेश सरकार ने भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मालिकाना हक पाने वाले परिवारों को आवास बनाने हेतु भी एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। वह गुरुवार को लक्कडमंडी में आयोजित प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में बोल रही थीं। कार्यक्रम के दौरान पेंशन के 14 मामले निपटाने के अलावा 102 को विभिन्न प्रमाण पत्र भी मौके पर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रशासन जनता के द्धार कार्यक्रम की शुरुआत गरीब जनता की सहूलियत के लिए आरंभ की है, ताकि घर- द्वार के नजदीक समस्याओं व मांगों का निपटारा हो सके। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा उठाई गई मांगों के जल्द हल के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को जारी किए। इस मौके पर  जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी, बीडीओ भटियाता सुरेंद्र ठाकुर के अलावा लोक निर्माण, आईपीएच व बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंताओं के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App