71 लाख सेब पेटी के आसार

By: Jun 14th, 2017 12:02 am

सेब सीजन को लेकर रोहड़ू में प्रशासन ने बुलाई बैठक

रोहड़ू— सेब सीजन को लेकर व ट्रक आपरेटर्ज यूनियन के साथ मंगलवार को रोहड़ू एसडीएम कार्यालय सभागार में विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रोहड़ू घनश्याम दास शर्मा ने की। बैठक में छौहारा, रोहड़ू, जुब्बल ट्रक आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों सहित सेब उत्पादक संघ रोहडू के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उद्यान विकास अधिकारी रोहडू आगर दास ने बताया कि इस साल रोहडू में 34 लाख, जुब्बल में 18 लाख व चिड़गांव क्षेत्र में 19 लाख सेब की पेटियां होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आकडों को विभाग के विशेष सर्वे के आधार पर एकत्रित किया गया है। हालांकि इसमें कुछ हद तक बदलाव हो सकता है। बागबानों के सेब को मंडियों तक पहुंचाने के लिए हर साल हजारों की संख्या में गाडि़यों का प्रयोग होता है। यह सभी गाडि़यां स्थानीय, प्रदेश व दूसरे राज्यों से बुलाई जाती हैं। बैठक में सेब उत्पादक संघ रोहडू ने मांग की कि सभी आपरेटर यूनियन से प्रति क्विंटल मालभाड़े को कम करने की मांग की। बैठक में ट्रक आपरेटर यूनियन जिला शिमला के प्रधान एवं अध्यक्ष रोहड़ू बलबीर बांष्टू ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश एवं जिलाधीश जिला शिमला की पिछले वर्ष की अधिसूचना के मुताबिक, जो भी रेट निर्धारित किए गए हैं, उन्हें कम नहीं बल्कि कुछ हद तक बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने बताया कि सेब की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाली बड़ी गाडि़यों के स्थान पर पिकअप यूनियनों एवं मालिकों के मनमाने किराए को संशोधित व नियंत्रित किया जाए। क्योंकि आज बागबान बड़ी गाडि़यों की बजाए पिकअप के जरिए अपना सेब मंडियों तक पहुंचाता है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सेब को मुख्य सड़क व स्थानीय मंडि़यों तक पहुंचाने में इन्हीं गाडि़यों का इस्तेमाल होता है। इस अवसर पर डीएसपी रोहड़ू मदनकांत शर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद रोहडू राधेश्याम शर्मा, तहसीलदार चिढ़गांव मस्तराम कश्यप, तहसीलदार रोहड़ू गुरमीत नेगी, बागबानी विकास अधिकारी रोहड़ू आगर दास सहित रोहड़ू,छौहारा एवं जुब्बल एवं सरस्वती नगर ट्रक आपरेटर यूनियनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App