अवर ऑन इंग्लिश में पौधे लगाने का आह्वान

By: Jun 6th, 2017 12:10 am

newsशाहपुर —  अवर ऑन इंग्लिश स्कूल शाहपुर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. नीना अवस्थी ने पर्यावरण में हो रहे बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त की व कहा कि वर्तमान में मात्र वृक्षारोपण ही हमें प्रकृति के कहर से बचा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी कार्यक्रम में भेंट स्वरूप पौधा प्रदान करें। कार्यक्रम में अध्यापिका रिद्धी अत्री, नेहा ठाकुर व बच्चों मे शुभम खरवान, निश्चल चौहान, निसील राणा, शिवांश मोहन, मोहित रणोट, साहिल ठाकुर, प्रवेश ब्यास, शुभम चौधरी, अरुषी महाजन व मेहुल ने भी अपने संबोध में पर्यावरण बचाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्य डा. अवस्थी सहित सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डा. अवस्थी द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन काल में कम से कम दस वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App