नाहन के दो सपूत सेना में मेजर जनरल

By: Jun 6th, 2017 12:04 am

शहर के अतुल कौशिक-अतुल्य सोलंकी को बेहतर सेवाओं के लिए मिली प्रोमोशन

newsnewsनाहन— भारतीय सेना में नाहन के दो बेटों ने एक साथ पदोन्नति पाकर मेजर जनरल के पद पर पहुंचकर न केवल जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है, अपितु प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। यह ऐसा पहला अवसर है, जब प्रदेश के एक छोटे शहर नाहन जैसे स्थान से एक साथ सेना के दो अधिकारी पदोन्नत हुए हैं। नाहन के बेटे अतुल कौशिक व अतुल्य सोलंकी, भारतीय सेना में मेजर जनरल बने हैं। दोनों ही अधिकारियों ने अपनी नई पोस्ट पर नए स्थान पर अपनी सेवाएं भी ज्वाइन कर ली हैं। शहर के दो बेटों के एक साथ मेजर जनरल बनने से न केवल नाहन शहर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है, बल्कि पूरा सिरमौर फख्र से सिर ऊंचा कर रहा है। शहर के बेटे अतुल कौशिक व अतुल्य सोलंकी इससे पूर्व देश के कई हिस्सों में अपने बहादुरी का लोहा मनवा चुके हैं। चाहे भारत-पाक सीमा हो या फिर देश का पूर्वी हिस्सा नाहन के दोनों बेटों ने देश के लिए अपना कर्त्तव्य निभाया है। गौर हो कि इससे पूर्व दिग्विजय सिंह, मोहिल नाहन के ऐसे बेटे रहे हैं, जो सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे। दोनों ही बेटे फील्ड मार्शल के पद पर पहुंचने से मात्र चंद कदम दूर हैं। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मेजर जनरल अतुल कौशिक देश के कठिनतम क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि अतुल्य सोलंकी भी सेना की अहम टुकड़ी का हिस्सा हैं। यहां यह भी बता दें कि दोनों ही आर्मी अधिकारी शहर के एक ही मोहल्ला से संबंध रखते हैं तथा दोनों की माताएं आपस में सहेलियां हैं। बचपन से भी दोनों दोस्त एक साथ रहे तथा सेना में भी कई बार संपर्क में रहे। जानकारी के मुताबिक अतुल कौशिक व अतुल्य सोलंकी ने 1984 में सेना में कमीशन पास किया। अतुल कौशिक की माता प्रतिभा कौशिक ने बताया कि बेटे को मिली पदोन्नति से वह बेहद खुश हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App