पार्षद पर हमले के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई

By: Jun 29th, 2017 5:06 pm

newsनगरोटा बगवां नगर परिषद की बैठक परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर नगर पार्षद सुमेश कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई । इस दौरान कार्ययोजना में शामिल कुछेक मुद्दों पर ही चर्चा हो पाई, जबकि बजट तथा बीपीएल जैसे गंभीर मुद्दे अगली बैठक तक के लिए टाल दिए गए । यह तय हुआ कि पहली जुलाई को होने वाली बैठक में बीपीएल सूचियों को संशोधित स्वरूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा पार्षदों द्वारा अनुमोदित अपात्र परिवारों को हटाकर नए पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा । बरसात के मौसम को देखते हुए मुख्य बाजार तथा नगर परिषद क्षेत्र की गलियों में जल निकासी सुनिश्चित बनाने हेतु सात नए अंशकालिक मजदूरों को भर्ती करने पर भी सहमति बनी तथा कार्यालय में आईटी क्लर्क के पद को भी मंजूरी दी । परिषद ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने गृह तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे नालियों पर बनाए गए कंकरीट के सलैब हटा कर लोहे की जाली लगाएं, ताकि नालियों से जलनिकासी को सुनिश्चित किया जा सके । इस अवसर पर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन कपूर, अभियंता राजीव पूरी, उपाध्यक्ष बलराम पुरी, पार्षद मधु शर्मा, सपना कटोच, विष्णु तथा राम स्वरुप आदि उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App