‘अंटु की अम्मा’ के निठल्ले कांस्टेबल का हिमाचल कायल

By: Jul 23rd, 2017 12:03 am

NEWSपांगणा (मंडी)- करसोग उपमंडल के ऐतिहासिक कस्बे पांगणा में चल रही फीचर फिल्म ‘अंटु की अम्मा’ में निठल्ले पुलिस कांस्टेबल के किरदार को उभारने वाले बालीवुड कलाकार सौरभ अग्निहोत्री किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने गेयटी थियेटर से बालीवुड का सफर तय किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, मिलनसार और आत्मविश्वास से भरे सौरभ अग्निहोत्री के अभिनय ने शूटिंग स्थल पर जुटी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन पैसे का खेल, तलघर, गोदान, हम बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं, गज फुट इंच, एक लड़की पांच दीवाने, डाक्टर फाउस्टस, बिल्लियां बतियाती हैं जैसे अनेक नाटकों के साथ 2006 से 2014 तक एफएम शिमला पर आरजे की छाप छोड़ने वाले सौरभ अग्निहोत्री ने दूरदर्शन पर स्वस्थ भारत कार्यक्रमों से दर्शकों को खूब लुभाया। टेली फिल्म जिंदगी, एक थी सांवरी, जीवन समर में उन्होंने अपने भावों को बखूबी जिया। बालीवुड फिल्म थ्री इडियट्स, भाग मिल्खा भाग, जॉली एलएलबी-2, बैलकम टू कराची और  आने वाली फिल्म म्यूजिक टीचर और अंटू की अम्मा इनके मनोभावों की मिसाल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App