अब डाकघर भी होंगे ऑनलाइन

By: Jul 15th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को बेहतरीन डाक सेवाएं देने के लिए विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों को रूरल इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ा है। शुक्रवार को मुख्य डाकघर धर्मशाला से प्रदेश परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर संजय शरण ने सेवा का शुभारंभ किया। प्रदेश के डाक विभाग के 1921 शाखा डाकघरों को ऑनलाइन किया गया है। बाद में प्रदेश के सभी 2319 शाखा डाकघर नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। शुरुआत में धर्मशाला डाक मंडल के 121 ग्रामीण शाखा डाकघरों को इससे जोड़ा गया है, जिसका 185 ग्रामीण डाकघरों तक विस्तार कर सभी शाखा डाकघरों को इससे जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर 31 शाखा डाकपालों को हैंड होल्ड उपकरण भी दिए गए। ग्रामीण डाकघरों में नेटवर्क के शुरू होने से समूची कार्यपद्धति का नवीनीकरण होगा। प्रदेश के सभी डाकघर अब ऑनलाइन हो जाएंगे और नेटवर्क से जुड़, लोगों को बेहतर और तेज डाक सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। कार्यालय बचत कार्य, मनरेगा से संबंधित कार्य एवं ईएमओ आदि कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके साथ ही डाकघर में खोले गए बचत खाते कोर बैंकिंग सुविधा से जुड़ जाएंगे, खाताधारकों को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर व एटीएम की सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के अंतर्गत मनरेगा, पेंशन, विभिन्न योजनाओं के तहत दी जानी वाली सबसिडी का पैसा भी सीधे इन डाक खातों में जमा हो सकेगा। ग्रामीण सहित शहरी लोगों की डाकघरों पर अधिक निर्भरता और कम बैंकिंग सेवाओं वाले प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य में यह महत्त्वपूर्ण बदलाव लाया गया है। धर्मशाला में अपग्रेडेशन सेंटरप्रधान डाकघर धर्मशाला में शुक्रवार से ही आधार अपग्रेडेशन केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इसके शुरू होते ही लोग डाकघर आकर अपने आधार कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी को अपडेट करा सकते हैं। अभी यह सेवा प्रदेश के 18 प्रधान डाकघरों में शुरू की गई है। आगामी समय में इसका भी विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में नए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही यह प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App