अब पहली से पांचवीं तक एनसीईआरटी की किताबें

By: Jul 15th, 2017 12:01 am

धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को 112वीं बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए 122.44 करोड़ के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। बोर्ड अध्यक्ष बलबीर तेगटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक एनसीईआरटी की किताबों से ही अध्ययन करवाया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैठक में बोर्ड में जल्द ही जूनियर आफिस असिस्टेंट के 50 और चतुर्थ श्रेणी के 11 पद भरने का फैसला लिया गया। बैठक में बोर्ड में परीक्षा नियंत्रक के पद को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। केसीसी बैंक में भर्तियों को लेकर विवादों में आने के बावजूद बोर्ड ने आगामी राज्य सहकारी बैंक की परीक्षा को संचालित करने पर भी फैसला ले लिया। राज्य मुक्त विद्यालय के छात्रों को अब पांच साल नौ चांस अवेल करने के बाद भी दाखिला देने की अनुमति देने को भी मंजूरी दी गई। आगामी सत्र से पूरे प्रदेश में पहली से पांचवीं तक एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने का फैसला लिया गया। बैठक में सी एंड वी अध्यापकों को परीक्षा केंद्रों में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट लगाने को मंजूरी देने के अलावा बोर्ड के कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए सरकार को पुनः प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया। वहींआवासीय कालोनी के लिए प्रस्तावित बजट व प्राक्कलन को मंजूरी दी गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App