अभी और अफसरों के होंगे तबादले

By: Jul 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  कोटखाई प्रकरण में कई और बड़े अधिकारियों पर तबादले की गाज गिर सकती है। इस प्रकरण के बाद जहां पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ, वहीं सूत्रों के मुताबिक अब कुछ और अधिकारियों के तबादले भी तय है, जिसमें एचएएस और आईएएस व आईपीएस श्रेणी के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का तबादले के बाद सरकार उम्मीद कर रही थी कि शायद आम लोगों का गुस्सा कुछ शांत होगा, लेकिन असल में अभी भी अधिकारियों के खिलाफ लोगों में रोष है। इसके चलते सरकार पर कुछ संगठनों की ओर से और अधिकारियों के तबादलों का भी दबाव बना हुआ है। कोटखाई प्रकरण के बाद लगातार विभिन्न संगठनों के बैनर तले आम आदमी भी सड़कों पर है। हालांकि सरकार ने कुछ दिन पहले ही स्थिति को बिगड़ता देख कई बड़े पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सीबीआई ने मामले में दो एफआईआर दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है। बावजूद इसके जनाक्रोश थमा नहीं है। सोमवार को छात्रा न्याय मंच, जिसमें करीब 30 संगठन इस मंच के साथ महाधरना करने वाले हैं। यह धरना सचिवालय के बाहर होना है और इसके लिए बड़ी संख्या में लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र होकर सचिवालय तक मार्च करेंगे। इससे पहले विरोध स्वरूप शिमला बंद हो चुका है और कई बार चक्का जाम हो चुका है। मामले में जिला प्रशासन की ओर से समय रहते सकारात्मक कार्रवाई न किए जाने पर भी कोटखाई क्षेत्र में काफी रोष है। हालांकि तीन दिन पहले ही उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने एसपी शिमला के साथ कोटखाई का दौरा किया था, लेकिन लोगों का रोष कम नहीं हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App