अमरनाथ यात्रियों पर हमले की निंदा

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी  —  सुप्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए हमले की मानवाधिकार एमर्जेंसी एसोसिएशन ने दुःख व्यक्त किया है। एसोसिएशन की ओर से श्रद्धालुओं पर हो रहे हमले का तोड़ ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उचित नीति बनाने की मांग उठाई है, ताकि श्रद्धालुओं पर हो रहे हमले को रोका जा सके। गुरुवार को एसोसिएशन एवं व्यपार मंडल की ओर से हटली (द्रमण) में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अमर नाथ यात्रा के दौरान भक्तों पर हुए कायराना हमले की निंदा की है, साथ ही उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। संस्था के चेयरमैन हरीश महाजन सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री से कशमीर समस्या का उचित हल ढूंढने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कशमीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन वहां पर हर रोज हो रहे नक्सली हमलों से लोग भय के साय में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कशमीर समस्या को लेकर उचित नीति बनाने की मांग उठाई है ताकि वहां के लोग सुख शांति की जिंदगी जी सकें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App