अर्की में विक्रय केंद्र को लगाई गुहार

By: Jul 7th, 2017 12:07 am

newsअर्की – हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ की अर्की इकाई की बैठक मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय नंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मौजूद सदस्यों ने अर्की अस्पताल में स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बंद रहने पर रोष प्रकट किया। उनका कहना था कि यह दुकान पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी हैं, जिससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस दुकान को शीघ्रातिशीघ्र चालू किया जाए। सदस्यों ने आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाइयों का स्टोर न होने पर भी रोष प्रकट किया। उनका कहना था कि अस्पताल में दवाइयों का स्टोर न होने के कारण सामुदायिक भवन स्थित स्टोर से दवाइयां लाने में काफी समय लग जाता है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल के साथ लगते कृषि विभाग के खाली पड़े कमरों को अस्पताल को देने की कृपा करें। इसके साथ ही आयुर्वेदिक औषधालय भूमति को निजि भवन से विभाग के अपने भवन जिसका कि हाल में मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया था में स्थानांतरित करने की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि अर्की व भूमति में कृषि विभाग का कोई भी विक्रय केंद्र नहीं है, जिससे किसानों को बीज एवं खाद लेने हेतु 15 किमी दूर कुनिहार जाना पड़ता है। मांग की गई कि अर्की में कृषि विभाग का एक विक्रय केंद्र शीघ्र ही खोला जाए। इस अवसर पर शंकर लाल शर्मा, बलिराम ठाकुर, गोपाल चंद गुप्ता, परसराम, रतन चंद कंवर, नरदेव शर्मा, प्रेमलाल, श्यामलाल, सायरूराम, गोपाल सिंह ठाकुर, शिवराम, लीलादत्त आदि उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App