अल्ट्रासाउंड के लिए भटक रहे मरीज

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

नादौन —  नादौन में अल्ट्रासाउंड के लिए विशेषज्ञ डाक्टर न होने से रोगी तथा उनके तीमारदार दूरदराज के स्थानों पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए धक्के खाने को मजबूर है। इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए हमीरपुर अस्पताल से पहले तथा तीसरे मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। अगर इसके अतिरिक्त रोगी को अल्ट्रासाउंड करवाने की आवश्यकता हो तो उसे निजी क्लीनिकों में भारी धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। इस बार रोगियों की मुश्किलें और बढ़ गईं, जब पिछले एक माह से जिला अस्पताल से यहां आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक छुट्टी पर चले गए थे। इस कारण यहां रोगियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि नादौन अस्पताल में मशीन उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नादौन अस्पताल में स्थायी तौर पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाए। यह मांग रखते हुए स्थानीय निवासियों राकेश, उमेश, सुनंद, तनयब, संदीप, विजय, रविंद्र, विनोद आदि का कहना है कि इतने वर्षों बाद भी नादौन अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। उनका कहना है कि अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य काफी समय से लटका पड़ा है। नादौन अस्पताल में साथ लगते तीन जिलों की सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग यह अपने उपचार हेतु आते हैं। इस संबंध में विधायक विजय अग्निहोत्री का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में उनके द्वारा नए अस्पताल भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था, परंतु कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App