अवैध कब्जे हटाने पर हंगामा

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

कांग्रेसी नेता की दुकान से कब्जा हटाने पर बवाल हुआ खड़ा

newsसोलन  – मालरोड पर अवैध कब्जे हटाए जाने को लेकर रविवार को खूब हंगामा हुआ। शहर के एक कांग्रेसी नेता की दुकान के आगे जब अवैध कब्जा हटाए जाने की शुरुआत हुई तो बवाल खड़ा हो गया। कांग्रेसी नेता ने सत्ता का डर दिखा कर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को धमकी तक दे डाली।  इसके  बाद नाराज कर्मचारी मौके से काम छोड़ कर चले गए। उपायुक्त राकेश कंवर ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से मामले को शांत किया। करीब दो घंटे के बाद अवैध कब्जे को हटाए जाने का कार्य शुरू हो पाया। रविवार को अवकाश होने के बावजूद मालरोड  पर काफी अधिक हलचल रही। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सुबह दस बजे ही ड्यूटी पर आ गए थे। जेसीबी  मशीनों के माध्यम से अवैध कब्जों को हटाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान आधा दर्जन पुलिस कर्मचारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध कब्जे हटाए गए। हनुमान मंदिर के समीप दुकानदारों के साथ राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की बहस भी हुई।  राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए निशानों को दुकानदारों ने मिटा दिया था, जिसकी वजह से समय काफी अधिक लगा। पैमाइश करने के बाद विवादित स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। दिन भर दुकानदार अपनी दुकानों के आगे खड़े रहे। दुकानदारों को डर था कि कहीं  जेसीबी का पंजा उनकी दुकानों  में न घुस जाए। देर शाम तक प्रशासन की यह कार्रवाई जारी रही। विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर अवैध कब्जों को हटाया गया है। उपायुक्त राकेश कंवर का कहना है कि मालरोड पर अवैध कब्जे हटाते समय थोड़ा विवाद हो गया था, जिसे बाद में  हल कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर काम रुकने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया था। हनुमान मंदिर के सामने अवैध कब्जे हटाते समय एक लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी का हाथ कट गया। हाथ तीन अंगुलियां लोहे के एंगल के नीचे आ गई, जिसकी वजह से उसे चोटें लगी हैं।  मौके पर मौजूद कर्मचारी घायल कर्मी को उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए। मालरोड के किनारे बनाई गई नाली के ऊपर से सभी प्रकार के अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं। अधिकतर दुकानदारों ने नाली के उपर सीढि़यां व लोहे के एंगल लगा रखे थे।

नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रविवार को मालरोड पर अवैध कब्जे हटाने के लिए आए लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ एक कांग्रेसी नेता ने बदसलूकी कर डाली। मामले की शिकायत उक्त जेई ने एडीएम सोलन संदीप नेगी को दी है। जबकि इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को जांच के लिए कहा गया है। जेई ने आरोप लगाया है कि जब वह मालरोड पर अवैध कब्जे हटाने के लिए गया तो एक कांग्रेसी नेता ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और मौके पर  सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जेई ने उक्त नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय चौहान ने कहा कि एक  जेई की शिकायत आई है। विभाग द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App