आंगनबाड़ी केंद्रों में न बिजली-पानी, न ही टायलट

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsऊना – ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली का कनेक्शन न होने से नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली के बिलों का भुगतान नहीं हो पाया था, जिसके चलते बिजली बोर्ड ने आंगनबाड़ी केंद्रों का बिजली कनेक्शन ही काट दिया है। चड़तगढ़ गांव के वार्ड सात में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का बिजली का बिल 13 हजार रुपए बकाया है, जबकि वनगढ़ में 20 हजार रुपए, फतेहवाल आंगनबाड़ी केंद्र का बिल 3658 रुपए तथा वनगढ़ दियाला मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र का बिल 25 हजार से भी अधिक पेंडिंग है। बिल का भुगतान न होने के चलते विद्युत बोर्ड ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों की बिजली ही काट दी है। आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत भी अत्यधिक खस्ता हो चुकी है। कई आंगनबाड़ी केंद्रों में तो शौचालय भी नहीं हैं, जबकि कुछेक में बिना छत के शौचालय बने हुए हैं। बरसात में इन शौचालय के प्रयोग में बच्चों को परेशानी हो रही है। जिला परिषद सदस्य पंकज सहौड़ ने शुक्रवार को बिना बिजली व पानी के चलाए जा रहे इन आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों मेें बिजली के कनेक्शन न होने पर कड़ी चिंता जाहिर की। वहीं,ं इस मामले को सरकार व जिला प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कही। जिला परिषद सदस्य पंकज सहौड़ ने मांग की कि इन आंगनबाड़ी केंद्रोें के बिजली के पेंडिंग बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए तथा इनके बिजली कनेक्शन को बहाल किया जाए। उन्होंने शौचालयों की दशा को सुधारने के लिए भी प्रभावी पग उठाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App