आंगनबाड़ी वर्कर्ज ने बोला हल्ला

By: Jul 11th, 2017 12:10 am

news newsचंबा, चुवाड़ी —  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन संबंधित सीटू ने सोमवार को चंबा व चुवाड़ी में अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। रैलियों के आयोजन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए। चुवाड़ी में यूनियन के विरोध प्रदर्शन की अगवाई सीटू की जिला सचिव सुदेश ठाकुर और चंबा में यूनियन की अध्यक्ष चंपा देवी ने की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मांग पत्र में 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को को लागू करने, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को श्रमिक का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए, ईपीएफ, ईएसआई योजना लागू करने सहित पेंशन की मांग उठाई। इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी को आंगनबाड़ी का दर्जा देने तथा उसमें कार्यरत कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी के बराबर वेतन दने की भी मांग की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने केंद्र सरकार के आंगनबाड़ी केंद्गों का निजिकरण करने का विरोध किया। यूनियन ने राज्य सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी वर्करों को हरियाणा की तर्ज पर वेतन मान 8500 व 5000 एरियर सहित दिया जाए। एनएचआरएम के बिलों का भुगतान तुरंत किया जाए। सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में विभाग द्वारा ही पोषाहार दिया जाए। कार्यकर्ता को पोषाहार बाजार से खरीदने का दबाव न बनाया जाए। उधर, चुवाड़ी में सीटू की जिला सचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिस कारण आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। रैली में चुवाड़ी, होवार, रायपुर, लाहड़ू, टुंडी, ककीरा, सिहुंता, धुलारा तथा बलाणा की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App