आईआईटी मंडी में प्रदेश के दो स्टार्टअप सिलेक्ट

By: Jul 13th, 2017 12:01 am

मंडी —  हिमाचल के दो स्टार्टअप ने अन्य प्रदेशों को पछाड़ते हुए आईआईटी मंडी केटालिस्ट हिमालयन बूट कैंप में जगह बना ली है। कमांद स्थित आईआईटी मंडी में आयोजित हिमालयन बूट कैंप में करीब 20 स्टार्टअप के बीच सिलेक्शन के लिए टक्कर हुई। इसमें प्रदेश से करीब पांच टीमों ने ही भाग लिया, जबकि 15 स्टार्टअप बाहरी राज्यों के थे। हिमालय बूट कैंप में सिलेक्ट होने वाले दोनों स्टार्टअप पर अब 15-15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। हालांकि स्टार्टअप की सफलता व आगामी कार्य योजना के लिए 30 लाख रुपए तक देने का भी प्रावधान है। बूट कैंप में हिमालयन रीजन के तीन अन्य स्टार्टअप भी सिलेक्ट हुए हैं। सेंटर फॉर एंटरप्रिन्योरशिप डिवेलपमेंट हिमालयन बूट कैंप का सह-प्रायोजक था। हिमाचल बेस्ड स्टार्टअप को एचपीसीएम स्टार्टअप स्कीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। आईआईटी मंडी के केटालिस्ट के अंतर्गत जिन दो हिमाचली स्टार्टअप का चयन किया  गया  है, उनमें एक हिमाचल में टूरिज्म संभावनों पर काम कर रही है। इसमें देश-विदेश के पर्यटकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार करना है, ताकि बिचौलियों को खत्म किया सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App