आईएएस-एचएएस की स्कूल से तैयारी

By: Jul 26th, 2017 12:01 am

पढ़ाई के साथ छात्रों को देंगे सिविल सर्विस करियर गाइडेंस

शिमला  – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सिविल सर्विसेज करियर गाइडेंस भी दी जाएगी। इसमें एचएएस और आईएएस के लिए बच्चों को स्कूल स्तर से ही तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में सिविल सर्विसेज कोचिंग अकादमी खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव एजेवी प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ करियर काउंसिलिंग और सिविल सर्विसेज के लिए स्कूल और कालेज स्तर पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पढ़ाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। इसके साथ-साथ प्रदेश में ऐसी अकादमी खोलने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जहां से बच्चे सिविल सर्विसेज के लिए कोचिंग ले सकें। इस बारे में विभाग से प्रस्ताव तैयार करने का कहा गया है। अध्यापकों को विशेष तौर पर टे्रनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के बाद स्कूलों में यही अध्यापक हर सप्ताह के आखिरी दिन स्कूलों में दो घंटे तक छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास लेंगे। इस दो घंटे की क्लास में बच्चों को आईआईटी, जेईई सिविल सर्विस और अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और छात्रों की रुचि के मुताबिक उनकी ग्रूमिंग भी की जाएगी, ताकि वे शुरू से ही करियर को लेकर तैयारियां करें। इन कक्षाओं में सामान्य ज्ञान को लेकर भी विशेष तैयारियां करवाई जाएंगी। बाकायदा निदेशालय में नोट्स तैयार किए जाएंगे और फिर उन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा। ये नोट्स हर सप्ताह स्कूलों में भेजे जाएंगे। जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके तहत शिक्षकों को वैकेशन के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App