आईपीएच को मिले 136 मुलाजिम

By: Jul 27th, 2017 12:15 am

विभाग ने जारी किए आदेश; 53 जूनियर ड्राफ्टसमैन, 83 सर्वेयर को मिली तैनाती

news शिमला –  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में फील्ड स्तर पर खाली पड़े सर्वेयर व जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार लगभग 10 से 15 साल के बाद यहां पर इन पदों को भरा जा रहा है। आईपीएच विभाग ने चयन आयोग हमीरपुर से चयनित हुए 136 लोगों को नियुक्तियां प्रदान कर दी हैं। बुधवार को विभाग के मुख्यालय से इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन कर्मचारियों को सभी जिलों में तय अनुपात के हिसाब से तैनाती मिली है। आईपीएच विभाग में लंबे समय से ये पद खाली चल रहे थे, जिनकी वजह से विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा था। फील्ड में कर्मियों की कमी के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसमें अब राहत मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार पहले चरण में आईपीएच विभाग ने 53 जूनियर ड्राफ्टसमैन तथा 83 सर्वेयरों को नियुक्तियां दी हैं। ये जनरल कैटेगरी में हैं, जिनके बाद अन्य वर्गों के चयनित कर्मचारियों को भी नियुक्तियां दी जाएंगी। इनके नियुक्ति आदेश भी तैयार किए जा रहे हैं। विभाग में कुल 140 जूनियर ड्राफ्ट्समैन तथा 140 ही सर्वेयरों के पद भरे जाने हैं, जिनका चयन हो चुका है। सूत्रों के अनुसार इसके बाद विभाग में ये पद जल्द भरे जाएंगे। फील्ड में इनका काफी महत्त्वपूर्ण कार्य रहता है। इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द अपने नियुक्ति पत्र लेकर तय कार्यालयों में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

रविकांत हिमाचल बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक

शिमला –  भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रदेश मुख्यालय शिमला में हिमाचल परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार रविकांत ने कार्यभार संभाल लिया। भारतीय दूरसंचार सेवा के 1979 बैच के वरिष्ठ आईटीएस अधिकारी रविकांत इससे पहले भी 1995 से 2002 तक हिमाचल प्रदेश परिमंडल में उप महाप्रबंधक (प्रशासन/ प्रचालन), महाप्रबंधक (विकास एवं मोबाइल योजना) तथा महाप्रबंधक, दूरसंचार जिला हमीरपुर, जिसके अंतर्गत बिलासपुर, हमीरपुर तथा ऊना जिला शामिल हैं, में दूरसंचार सेवाओं का संचालन कर चुके हैं।   इसके बाद उन्हें बीएसएनएल मुख्यालय, नई दिल्ली में वरिष्ठ महाप्रबंधक के पद पर पूरे भारत में ग्रामीण नेटवर्क, वाणिज्य सेवाएं, प्रचालन तथा ग्राहक सेवाएं संचालित करने का कार्य सौंपा गया। उन्हें महाराष्ट्र दूरसंचार परिमंडल के सांगली दूरसंचार जिला, जिसमें सांगली, सतारा, सोलापुर एवं उस्मानाबाद शामिल हैं, में बतौर प्रधान महाप्रबंधक नियुक्त किया गया। इनकी वरीयता तथा विस्तृत अनुभव को देखते हुए बीएसएनएल मुख्यालय ने मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के बाद अब इन्हें हिमाचल प्रदेश परिमंडल में दूरसंचार सेवाओं के संचालन का कार्यभार सौंपा है। वर्ष 1990 से 1995 के मध्य दूरसंचार से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत विदेशों में भी वह भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  वहीं पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता को पंजाब दूरसंचार परिमंडल में स्थानांतरित किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App