आखिर मिल ही गया बकाया

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsमलोखर – अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा जेपी कंपनी बागा के ट्रक आपरेटरों को दी जाने वाली 30 करोड़ की बकाया राशि आपरेटरों के खाते में डाल दी गई है। जहां पहले 14 करोड़ रुपए दिया गया था तो वहीं अब शेष 16 करोड़ रुपए की राशि भी आपरेटरों के खाते में जमा कर दी गई है। इस पर खुश ट्रक आपरेटरों की संयुक्त समन्वय समिति द्वारा शनिवार को शालूघाट में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में अल्ट्राटेक कंपनी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। अल्ट्राटेक के पंजाब व हिमाचल के मुखिया मोहम्मद रजा खान ने आपरेटरों को संबोधित किया। इस अवसर पर ठाकुर रामलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से समझौते के आधार पर बाग्गा अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा आपरेटरों के बकाया 30 करोड़ रुपए दो किश्तों में चुकाने के लिए कहा था और उन्होंने अपना वादा निभाते हुए प्रथम किश्त के रूप में 29 तारीख को 14 करोड़ और द्वितीय किश्त में बकाया सभी राशि को भी बैंक के माध्यम से आपरेटरों के खातों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 100 दिनों से ट्रक आपरेटरों द्वारा जारी अवरोध को खत्म करने व उनके हितों की रक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री के सामने आपरेटरों की बात रखी गई और जब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया तो उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौके पर शालूघाट आए और यूनियन के पदाधिकारियों के आठ दिनों से जारी आमरण अनशन को तुड़वाया गया। श्री ठाकुर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अल्ट्राटेक कंपनी के साथ समझौता हस्ताक्षर के लिए दबाव न डालते तो यह समझौता न होता। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों की स्ट्राइक करने व ढुलाई न करने की वजह से इस क्षेत्र के आपरेटरों का लगभन 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से खारसी सड़क की मरम्मत करके सही करने का भी आग्रह किया। पंजाब व हिमाचल के कंपनी प्रभारी मोहम्मद रजा खान ने आपरेटरों को आश्वासन दिया कि वे घबराएं नहीं, कंपनी का सहयोग करें, कंपनी सदैव क्षेत्र के लोगों व आपरेटरों के हितों के लिए कार्य करेगी और कंपनी में किसी भी प्रकार की छंटनी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपरेटरों की अन्य भी सभी देनदारियां निपटाई जाएंगी। समारोह में आमरण अनशन पर बैठे चारों यूनियन के पदाधिकारियों दौलत राम ठाकुर, कुलदीप सिंह ठाकुर, प्रेम सिंह ठाकुर, भगतराम ठाकुर को रामलाल ठाकुर द्वारा टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर खारसी ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव दोलत राम ठाकुर, कोहेनूर यूनियन के प्रधान प्रेम सिह ठाकुर, भूतपूर्व सैनिम परिवहन के प्रधान कैप्टन सुरेंद्र सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव विकास ठाकुर, कंपनी की ओर से बाग्गा और बघेरी के प्लांट हैड प्रविंद्र सिंह, आलोक नाथ,  बिमल सोनी, एचआर राजेश जम्बाल, अमीत दुबे व अन्य पदाधिकारी व सभी आपरेटर्ज उपस्थित रहे। आपरेटरों में खुशी की लहर है।

सीमेंट ढुलाई का काम शुरू

पहली जुलाई शाम चार बजे से सीमेंट ढुलाई का कार्य सुचारू रूप से आरंभ हो गया है।

अब लाड़ाघाट में ही होगी ट्रकों की पासिंग

रामलाल ठाकुर के अनुसार एसडीएम बिलासपुर को आदेश जारी किए गए हैं कि लाड़ाघाट में ही ट्रकों की पासिंग की जाए, ताकि आपरेटरों को बिलासपुर के चक्करों से छुटकारा मिल सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App