आज लेंगे वर्ल्डकप का बदला

By: Jul 9th, 2017 12:10 am

विंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-ट्वेंटी में रात नौ बजे से बादशाहत को उतरेगी टीम इंडिया

newsकिंग्स्टन — भारतीय टीम रविवार को होने वाले एकमात्र ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में वेस्ट इंडीज से पिछली कुछ पराजयों का बदला चुकाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत ने वेस्ट इंडीज से पांच वनडे की सीरीज 3-1 से जीत ली है और अब उसका लक्ष्य एकमात्र बीसम बीस मैच भी कब्जाना है। भारत ने जिस वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया उसे देखते हुए ट्वेंटी-20 में भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन कैरेबियाई इस फॉर्मेट में महारथी माने जाते हैं और उन्हें हराना आसान काम नहीं होगा।  भारत को अपनी मेजबानी में 2016 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और 2016 में ही अमरीका में खेली गई दो ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज वेस्ट इंडीज ने 1-0 से जीती थी। वेस्ट इंडीज ट्वेंटी-20 का विश्व चैंपियन है और भारत के पास अच्छा मौका है कि वह वनडे सीरीज जीतने के बढ़े मनोबल को कायम रखते हुए वेस्ट इंडीज को बीसम बीस मुकाबले में भी पटखनी देकर दौरे का समापन जीत के साथ करे। इस एकमात्र मुकाबले के लिए भारतीय टीम को देखा जाए, तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। वनडे सीरीज में सभी खिलाडि़यों को आजमाया गया, लेकिन पंत को कोई मौका नहीं मिल पाया। पंत ने अब तक सिर्फ एक ट्वेंटी-20 मैच खेला है। टीम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के रूप में दो अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं।  कार्तिक ने पिछले वनडे में नाबाद अर्द्धशतक बनाया था। धोनी ने लगातार पांच वनडे खेले हैं 36 साल के हो गए धोनी को कुछ विश्राम देने की जरूरत है और उनकी जगह इस युवा विकेटकीपर को मौका दिया जा सकता है। ओपनिंग में अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी बनी रहेगी। हालांकि शिखर पिछले तीन मैचों में चार, पांच और दो रन ही बना पाए थे। इससे पहले शुरुआती दो वनडे में उन्होंने 87 और 63 रन बनाए थे।  टीम में हार्दिक पांड्या ,केदार जाधव और रवींद्र जडेजा आलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। पांड्या ने टीम में तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जगह को बखूबी भर दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App