आतंक के खिलाफ हो कार्रवाई

By: Jul 12th, 2017 12:01 am

आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की मांग

 नाहन— अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों द्वारा किया गया हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार है। सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिएं। आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान, हाजी याकूब बेग, शकील अहमद, असलम खान, यासिन, बलकीश, रशीदा अंसारी, चांद बीबी, हाजी युसूफ अली, समीर खान, शहनाज परवीन, अब्दुल रहमान, सलामदीन, हाजी बिंदु खान, अजमत अली, कैप्टन सलीम अहमद, अशरफ अली नारू, जाहिदा अंसारी, नसरीन बेगम, इरशाद बानो, हाजी नासिर खान, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद इंतजार आदि ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमले में मारे गए सात श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है तथा घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को कमजोर करने में आतंकवादियों के नापाक मनसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आतंकियों का अमरनाथ यात्रियों पर हमले करने का उद्देश्य देश की एकता व अखंडता को भंग करना है, जिसे किसी भी सूरत पर होने नहीं दिया जाएगा। आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि आतंक का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई मजहब। सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि भारत देश में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना नहीं होने दी जाएगी। इस प्रकार की घटनाओं की मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी व मुस्लिम समुदाय कड़ी निंदा करते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App