आपरेटरों से ओवरचार्जिंग पर कार्रवाई

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  राज्य के आरटीओ व एसडीएम कार्यालयों में डटे एजेंटों की मनमर्जी पर जल्द ही लगाम लगेगी। वाहन आपेरटरों से ओवरचार्ज वसूल रहे एजेंटों के खिलाफ विभाग ने शिकंजा कस दिया है। आरटीओ हमीरपुर ने इसकी एक-एक कॉपी राज्य कमिश्नर ट्रांसपोर्ट, राज्य ट्रांसपोर्ट सचिव, राज्य ज्वाइंट कमिश्नर ट्रांसपोर्ट और हमीरपुर के सभी एसडीएम को भी जारी की है। आरटीओ हमीरपुर कार्यालय के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित रेट बोर्ड पर शो कर दिए हैं, ताकि कोई भी वाहन आपरेटर सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त एजेंटों (टीएसपी) की मनमर्जी का शिकार न बन सकें। इसके लिए आरटीओ हमीरपुर ने सभी एजेंटों को रसीद का नया फोर्मेट तैयार किया है। इसमें एजेंट को तिथि, टीएसपी लाइसेंस नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, रसीद नंबर, एजेंट को अपना पूरा पता और जिस भी वाहन मालिक से काम की फीस ली है, उसकी डिटेल व पता साफ शब्दों में लिखना होगा। इसके एक तरफ वाहन मालिक के हस्ताक्षर व दूसरी तरफ एजेंट को हस्ताक्षर करने होंगे। रसीद का कलर तीन तरह का रहेगा। इसमें रेड रसीद आरटीओ हमीरपुर या फिर संबंधित आरएलए को, सफेद रसीद वाहन मालिक को और पीली रसीद एजेंट को अपने रजिस्टर में संभालकर रखनी होगी। इसके अलावा एजेंटों को एक रजिस्ट्रर लगाने के निर्देश दिए हैं, इसमें एजेंट को अपना काम क्रमवार दर्शाना होगा। इसे आरटीओ हर माह के प्रथम सप्ताह में चैक करेगा। एजेंटों को अपनी रसीद बुक आरटीओ हमीरपुर से सत्यापित करवानी होगी। रसीद के पीछे आरटीओ हमीरपुर की ई-मेल आईडी और दूरभाष नंबर भी अंकित होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App