इंजीनियरिंग कालेज में खुली एटीएम

By: Jul 18th, 2017 12:07 am

newsसुंदरनगर – प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष हर्ष महाजन ने सोमवार को मंडी जिला के विभिन्न स्थानों पर बैंक की नई शाखाएं और एटीएम सुविधाओं का शुभारंभ किया। हर्ष महाजन ने सबसे पहले जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में बैंक की एटीएम का शुभारंभ किया। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में बैंक के एक्सटेशन काउंटर की शुरुआत की। वहीं चक्कर में बैंक की नई शाखा जनता को समर्पित की और दोपहर बाद उन्होंने गोहर में एटीएम का शुभारंभ किया। देर शाम मंडी में आयोजित कस्टमर मीट में बैंक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। बैंक निदेशक केशव नायक ने बताया कि प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष हर्ष महाजन मंगलवार को राजस्व प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर में एटीएम सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद खद्दर गांव में बैंक की नई शाखा को लोगों को समर्पित करेंगे। मंगलवार को ही हर्ष महाजन सरकाघाट में एटीएम सुविधा का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद रखोह गांव में बैंक की शाखा का शुभारंभ करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App