इलेक्ट्रोनिक कार से होगी खजियार की सैर

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

चंबा —  वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग द्वारा अपने पौधारोपण अभियान के तहत जहां 60 फीसदी चारा देने वाले पौधों को लगाया जा रहा है। इसके अलावा 40 फीसदी ऐसे पौधों को रोपित किया जा रहा है, जिनमें औषधीय गुण विद्यमान रहते हैं। ठाकुर सिंह भरमौरी ने यह बात शुक्रवार को खजियार में आयोजित 68वें वृत स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एग्रो फारेस्ट्री नामक परियोजना भी क्रियान्वित की जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से लोग ना केवल अपने निजी खेतों व अनुपयोगी भूमि में पेड़ों को लगा सकेंगे बल्कि इससे उन्हें आजीविका भी मिलेगी। सरकार में जिन 24 प्रजातियों को अधिसूचित सूची से बाहर किया है उन्हें लगाने के बाद लोगों को उस लकड़ी को बेचने के लिए वन विभाग से अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीणों को पौधे वन विभाग द्वारा निःशुल्क दिए जाएंगे। इसके अलावा 3 सालों तक उनके रखरखाव का खर्च भी दिया जाएगा। उन्होंने लोगों का आह्म्वान किया कि वे इस परियोजना का पूरा लाभ उठाएं। ठाकुर सिंह भरमौरी ने इससे पूर्व पर्यटन स्थल खजियार के समीप पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए बिरमी प्रजाति का पौधा रोपा। वन मंत्री ने बाद में खजियार में बैटरी चालित पर्यटक कार का भी शुभारंभ किया। इस कार सेवा की उपलब्धता के बाद अब पर्यटकों को झील की परिधि में बैटरी चालित कार के माध्यम से खजियार झील और आस-पास के नजारे देखने का मौका मिलेगा। वन मंत्री ने बताया कि बैटरी चालित कार से यहां के पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। वन मंत्री ने खुलासा करते हुए कहा कि खजियार के विकास को लेकर 1.63 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। इस मौके पर केएफ डब्ल्यू परियोजना चंबा की अतिरिक्त परियोजना निदेशक मीरा शर्मा एवं मंडलाधिकारी चंबा डा.संजीव शर्मा, वनमंडलाधिकारी डलहौजी राकेश कटोच, वनमंडलाधिकारी भरमौर सुमन ओहरी, वनमंडलाधिकारी चुराह कमल भारती सहायक वन अरण्यपाल जम्वाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App