उत्तराखंड संग बिहार के एमएलए ने भी डाला वोट

By: Jul 18th, 2017 12:02 am

देहरादून— राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड के 70 विधायकों एवं बिहार के एक विधायक ने सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राज्य विधान सभा में मतदान किया। देश के प्रथम नागरिक के चुनाव के लिए विधानसभा भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था और प्रातः दस बजे मतदान शुरू हुआ और अपराह्न लगभग दो बजे संपन्न हो गया। पहला वोट कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने डाला। राज्य के सभी निर्वाचित 70 विधायकों के अलावा बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने यहां मतदान किया। राजद विधायक सिन्हा ने देहरादून में होने के कारण यहीं मतदान के लिए निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने पर उन्हें यहां मतदान की सुविधा मिली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सभी कैबिनेट मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश सहित अधिकांश विधायक 12 बजे से पहले मतदान कर चुके थे। मतदान के लिए विधानसभा भवन में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अनधिकृत व्यक्तियों को मतदान केंद्र की ओर जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया कर्मियों को भी मतदान केंद्र से दूर रखा गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App