ऊना – एक रात में लूटे पांच घर ! चोरों ने एक ही तरीके से अंजाम दीं वारदातें

By: Jul 23rd, 2017 5:40 pm

news ऊना- जिला मुख्यालय पर एक ही रात में हुई चोरी की पांच घटनाओं से ऊना शहर दहल उठा है। इनमें से चार घटनाएं टक्का रोड पर एक ही लाइन में स्थित घरों में हुई, जबकि चोरी की एक घटना डीएवी स्कूल के समीप हुई है। शातिरों ने इन घटनाओं में लाखों की नकद राशि व सामान को अपना निशाना बनाया है। चोरी की इन घटनाओं से सहमे लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं। टक्का रोड के बाशिंदों में राजेंद्र शर्मा, मोहित, सोहित, संदीप सैणी सहित अन्यों का कहना है कि शनिवार रात्रि करीब एक बजे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए मुख्य मार्ग से निकली और इसके आधे घंटे बाद ही चोरी की वारदातें होना शुरू हो गईं। पहले चोर एक घर में चोरी के इरादे से घुसते हैं, जब वहां कोई परिवार का सदस्य आहट सुनकर उठता है तो शातिर वहां से भागकर दूसरे घर को अपना निशाना बनाते हैं। चोरों के इस गिरोह ने कुछ ही घंटों में पांच घरों को अपना निशाना बनाकर वहां से लाखों रुपए की नकद राशि, गोल्ड व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरी की सभी घटनाओं को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया है। इस चोर गिरोह ने पहले घर के बाहर आने के सभी दरवाजों के डोर क्लोजर को कपड़े व प्लास्टिक की रस्सी से बांधा, जिसके बाद ग्रिल को किसी नुकीली चीज से निकालने के बाद खिड़की की चिटकनी को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दो परिवारों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि तीन अन्य परिवारों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर विश्वास न करते हुए अपनी शिकायत करने से ही मना कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में सरकारी ठेकेदार मोहित कुमार ने बताया कि उनके कमरे से करीब 30 हजार रुपए की राशि तथा चार सोने की अंगुठियां चोरी हुई हैं। शातिरों ने चोरी की घटनाओं को इतने सफाई से अंजाम दिया कि अंदर सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की वारदात का शिकार हुए दूसरे पीडि़त संदीप सैणी ने बताया कि उनके मकान को बाहर आने के चार दरवाजे हैं। इन चारों दरवाजों के डोर क्लोजर को बांधकर चोरी को अंजाम दिया। संदीप सैणी ने बताया कि उनके कमरे से दस हजार की नकद राशि, सोने की चेन, एक चांदी का बिस्किट, एक टाइटन की घड़ी, जिसकी कीमत करीब 15 हजार है चोरी हुई हैं। वहीं, चोरी का शिकार हुए अन्य दो परिवारों ने पुलिस में शिकायत देने से ही मना कर दिया।

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। शातिर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। शहर में रात्रि गश्त को भी बढ़ाया जाएगा।
मदन कौशल
एएसपी, ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App