एक नजर

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

मिस्र में 28 को सजा-ए-मौत

काहिरा — काहिरा की एक अदालत ने मिस्र के शीर्ष अभियोजक की हत्या के मामले में शनिवार को 28 लोगों को मौत की सजा सुनाई और 15 अन्य लोगों को 25-25 वर्ष की कैद की सजा सुनाई। अदालत ने जून में हत्या के दोषियों को मौत की सजा देने की सिफारिश देश के शीर्ष धर्मगुरु ‘दि ग्रांड मुफ्ती’ को भेजी थी। इस सजा को चुनौती दी जा सकती है।

झड़प में गई तीन लोगों की जान

यरूशलम — पूर्वी यरूशलम में इजराइली सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई और इजराइल का एक नागरिक घायल हो गया। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि झड़प के बाद हुई कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए। उन्होंने कहा कि इसमें इजराइल का एक नागरिक भी घायल हो गया है।

न्यूजीलैंड में भीषण बाढ़ का कहर

वेलिंगटन — न्यूजीलैंड में बाढ़ से बुरी तरह जूझ रहे दक्षिण द्वीप के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा की गई है। नागरिक सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक, क्राइस्टचर्च, डनीडिन, सेल्विन एवं ओटागो क्षेत्र में आपातकाल घोषित किया गया है, जहां सर्वाधिक बारिश हुई है। इन इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान 200 मिलीमीटर बारिश हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App