एक रुपए में साफ पानी

By: Jul 24th, 2017 12:03 am

आईआरसीटीसी 450 स्टेशनों पर लगाएगी वाटर वेंडिंग मशीन

newsनई दिल्ली – रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने नई योजना बनाई है। आईआरसीटीसी इसके लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाएगी। आईआरसीटीसी की वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है। इन मशीनों से महज एक रुपए में 300 मिलि लीटर पानी मिलेगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया कि ये वाटर वेंडिंग मशीनें डब्ल्यूवीएम सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी। यह भी कहा गया कि इस पहल से करीब 2000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा वक्त में देश के 345 स्टेशनों पर 1106 डब्ल्यूवीएम हैं। मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से साल 2015 में डब्ल्यूवीएम लगाने की परियोजना शुरू की गई थी। इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस आरओ तकनीक से शुद्ध जल मिलता है। डब्ल्यूवीएम को 24 घंटे स्वचालित या हाथ से संचालित किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि इन मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वाटर से भी सस्ता होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App