एचआरटीसी पेंशनर्ज घेरेंगे सचिवालय

By: Jul 19th, 2017 12:02 am

मांगें पूरी न होने पर सेवानिवृत्त कर्मी कल्याण मंच का ऐलान

शिमला — हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर्ज पेंशन के स्थायी समाधान की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में भी पेंशन समस्या का समाधान न होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने जल्द ही सचिवालय के घेराव का ऐलान किया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने सरकार व निगम प्रबंधन पर पेंशनर्ज के प्रति नकारात्मक रवैये अपनाने का आरोप लगाया है जिसके खिलाफ पेंशनर्ज जल्द ही सड़कों पर उतरने की तैयारी है। हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बलराम पुरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन मंत्री ने मंच को आश्वस्त किया था कि उनका मामला मंत्रिमंडल की बैठक में उठाया जाएगा। मगर इस बैठक में पेंशनर्ज की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि पेंशन समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर अब प्रदेश भर के पेंशनर्ज राजधानी की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सचिवालय के घेराव की रूपरेखा पेंशनर्ज की बैठक में तैयार की जाएगी। बैठक का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। बलराम पुरी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक से एचआरटीसी को 20 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जबकि परिवहन मंत्री ने मंच के पदाधिकारियों से पेंशन के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया था। प्रदेश अध्यक्ष बलराम पुरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एचआरटीसी पेंशनर्ज को दो-तीन माह की पेंशन मिल रही है। अभी तक मई व जून माह की पेंशन नहीं मिल पाई है, जबकि जुलाई माह भी बीतने जा रहा है।

15 जुलाई तक का था अल्टीमेटम

एचआरटीसी पेंशनर्ज ने सरकार व निगम प्रबंधन को पेंशन के स्थायी समाधान को लेकर 15 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम में 15 जुलाई के बाद सचिवालय घेराव की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद मंच के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री के आश्वासन के चलते आंदोलन स्थगित कर दिया था। अब पेंशनर्ज ने फिर से सचिवालय घेराव का ऐलान किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App