एनपीएस एसोसिएशन तमतमाई

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

चंबा —  एनपीएस एसोसिएशन पुरानी पेंशन सेवा बहाली की मांग को लेकर 25 जुलाई को शिमला में हल्ला बोलेगी। इस राज्य स्तरीय विरोध-प्रदर्शन में चंबा जिला एक हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। रविवार को एनपीएस एसोसिएशन की चंबा जिला इकाई की मुख्यालय में संपन्न बैठक में राज्य स्तरीय प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित जर्याल ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन सेवा की बहाली करती है तो आगामी विस चुनावों में सरकार का एसोसिएशन खुलकर समर्थन करेगी। अन्यथा एसोसिएशन सरकार के विरोध में अभियान छेडे़गी। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के हरेक जिला से कर्मचारियों में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। एनपीएस कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान अमित जरयाल ने कहा कि 25 जुलाई के शिमला में प्रस्तावित प्रदर्शन में चंबा जिला की हरेक खंड इकाई से सौ- सौ सदस्य हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कर्मचारी सामूहिक तौर से 24 जुलाई को चंबा से रवाना होंगे। बैठक में दिनेश जरयाल, व्यास देव, विजय कुमार, सुनील जर्याल, मुकेश शर्मा, उपांशु गौतम, विष्णुकांत, तब्बसुम, प्रमोद, मोहिंद्र कुमार, बबलू कुमार, टेक सिंह, विशाल शर्मा, प्रवीन कुमार, धर्म सिंह, वीरेंद्र व पवन आदि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App