एमबीए सीटों की प्रवेश सूची जारी

By: Jul 23rd, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्कूल में सत्र 2017 के लिए की जा प्रवेश प्रक्रिया के लिए नॉन-सबसिडाइज्ड सीटों के लिए प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। संस्थान में 60 नॉन-सबसिडाइज्ड सींटें हैं, जिन पर प्रवेश सूची के आधार पर संस्थान प्रवेश देगा। प्रवेश पाने वाले छात्रों को फीस 29 जुलाई तक  जमा करवानी होगी। संस्थान के निदेशक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि जिस सीट पर छात्र प्रवेश नहीं लेंगे, उसे आगे दूसरे छात्र को दिया जाएगा। छात्रों को प्रवेश के लिए 11 हजार रुपए फीस के्रडिट और डेबिट कार्ड से जमा करवानी होगी, जबकि एक लाख रुपए फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में छात्र को देनी होगी। जिन 60 नॉन-सबसिडाइज्ड सीटों में प्रवेश दिया गया है, उसमें रोल नंबर 100011 100064 100101 100102 100121 100127 100136 100145 100157 100170 100198 100216 100229 100268 100356 100358 100361 100373 100417 100444 100493 100592 100622 100632 100645 100705 100729 100801 100841 100845 100849 100852 100861 100901 100936 100944 101000 101026 101087 101276 101415 101556 101581 101604 101665 101707 101745 101754 101821 101889 101942 101953 102302 102343 102364 102375 102457 102584 102658 102690 शामिल है। इसके अलावा मैरिट आधार पर वेटिंग लिस्ट में रोल नंबर 101471 100749 102059 102265 100784 100014 100984 101032 100637 101722 100137 100281 102015 101945 100871 102086 100919 100591 101619 100067 शामिल है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बच्चों के लिए रोल नंबर 100057 100162 100784 शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App