एयर इंडिया कर्मी न घबराएं

By: Jul 20th, 2017 12:08 am

कंपनी के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी का वादा, करेंगे हितों की रक्षा

NEWSनई दिल्ली— पचास हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में डूबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने विनिवेश के दौरान कर्मचारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन देते हुए कहा है कि ऋण का समाधान ढूंढे बिना एयरलाइंस का अस्तित्व बचाना लगभग असंभव है और विनिवेश का फैसला इसी समाधान की दिशा में उठाया गया कदम है। ऐसे समय में जब विनिवेश को मंत्रिमंडल की सैद्धांतिक मंजूरी के विरोध में कर्मचारी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं, श्री लोहानी कर्मचारियों के नाम एक पत्र में लिखा कि सरकार का इस बात पर पक्का विश्वास है कि एयर इंडिया को मजबूत एयरलाइंस बनाने का विनिवेश एक मात्र जरिया होगा। इससे वास्तव में कर्मचारियों का फायदा होगा। कर्मचारियों को उनकी हितों की रक्षा का आश्वासन देते हुए श्री लोहानी ने लिखा कि मैं हमारे सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करता हूं कि विनिवेश प्रक्रिया में सरकार तथा एयरलाइन प्रबंधन उनके मौलिक तथा वाजिब हितों का ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि एयर इंडिया परिवार कंपनी को मजबूत बनाने और उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कंपनी की नीति का अनुसरण करेगा। इसलिए, सेवाओं में सुधार और नए गंतव्यों को जोड़ने का काम पहले की तरह जारी रहेगा। कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए श्री लोहानी ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए उसके क्लाइंट से ज्यादा प्राथमिकता कर्मचारियों की होती है। यह सच है कि (इंडियन एयरलाइंस के) विलय से कुछ परिचालन संबंधी दिक्कतें पैदा हुई हैं, इसके बावजूद हम कर्मचारियों की सही परेशानियों को दूर करने के प्रति आश्वस्त हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App