एसएफआई ने जोड़े 350 नए छात्र

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

चंबा – एसएफआई चंबा जिला के विभिन्न कालेजों में सदस्यता अभियान के दौरान पांच हजार नवांगुतक छात्रों को संगठन से जोडे़गी। एसएफआई ने मंगलवार से जिला के तमाम कालेजों में सदस्यता अभियान छेड़ दिया है, आगामी पंद्रह जुलाई तक जारी रहेगा। मंगलवार को कालेज परिसर में एसएफआई ने सदस्यता अभियान के दौरान साढ़े तीन सौ छात्रों को संगठन से जोड़ा। यह जानकारी एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इस सदस्यता अभियान में नवांगुतक छात्रों को संगठन की छात्र हितैषी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान नवांगुतक छात्रों का संगठन को भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि तमाम कालेजों में इकाई सम्मेलनों का आयोजन भी प्रस्तावित है। तदोपरांत आगामी माह जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर एसएफआई के जिला सचिव रोहित ठाकुर ने कोटखाई में नाबालिग छात्रा की रेप के बाद निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि छह दिन बीत जाने के बाद भी हिमाचल पुलिस अभी तक दोषियों का सुराग नहीं लगा पाई है। इस घटना से पूरे देश में हिमाचल शर्मसार हुआ है। एसएफआई के सदस्यता अभियान के दौरान पचास कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका अदा की। बहरहाल, एसएफआई ने चंबा जिला में पांच हजार छात्रों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य लेकर मंगलवार से तमाम कालेजों में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान छेड़ दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App