कंकरीट पुलों में बदलेंगे स्टीलट्रस्ट ब्रिज

By: Jul 4th, 2017 12:01 am

बीआरओ के महानिदेशक बोले, मनाली-लेह में चलेगा काम

केलांग – मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर स्टीलट्रस्ट पुलों को कंकरीट पुलों में तबदील किया जाएगा। इन पुलों का उपयोग किसी भी मौसम के दौरान उपयोग में लाया जा सकेगा। यह जानकारी महानिदेशक सीमा सड़क संगठन लेफ्टिनेंट जनरल एसके श्रीवास्तव ने मनाली-सरचू मार्ग के कोकसर में चंद्रानदी पर बने 70 मीटर लंबी कंकरीट पुल के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कोकसर पुल के लोकार्पण से लोगों को स्थायी पुल उपलब्ध हो गया है। सीमा सड़क संगठन दूरदराज तथा सीमांत क्षेत्रों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में न केवल मनाली-लेह मार्ग को चौड़ा करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला है, बल्कि लाहुल-स्पीति को 12 महीने विश्व से जोड़ने के लिए रोहतांग सुरंग का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति तथा अधिक ऊंचाई पर रोहतांग सुरंग के निर्माण में समय लगता है। इस वर्ष रोहतांग सुरंग के दोनों छोर मिला दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग के मुख्य अभियंता की अनुमति से विशेष सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को ले जाने की अनुमति मिल सकती है। इससे पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोकसर अंजली ने महानिदेशक सीमा सड़क संगठन लेफ्टिनेंट जनरल एसके श्रीवास्तव, स्थानीय विधायक रवि ठाकुर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी, मुख्य अभियंता सीमा सड़क संगठन मोहन लाल तथा उपस्थित लोगों का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला गोंदला के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 30 मीटर लंबे कंकरीट पुल कोकसर का उद्घाटन विधायक लाहुल-स्पीति रवि ठाकुर ने किया। इस अवसर पर कर्नल एके अवस्थी, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय, उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग सन्नी शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App