कंडक्टर ने बस से उतारा अक्षम

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

बिलासपुर – घुमारवीं विस क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक श्रवण बाधित व्यक्ति ने एचआरटीसी चालक पर अपंगता का बस पास होने के बावजूद टिकट मांगने का आरोप लगाया है। 95 प्रतिशत श्रवण बाधित निक्कू राम ने बताया कि वह गुरुवार को निहान कांशी स्थान से सुबह सवा सात बजे की एचआरटीसी की बस में घुमारवीं जाने के लिए सवार हुआ। इस दौरान उसके साथ एक लड़का भी साथ में था। निक्कू राम ने बताया कि कंडक्टर के टिकट मांगने पर उसने अपना बस पास दिखाया, लेकिन कंडक्टर उसके बस पास को किनारे पर रखते हुए उससे दस रुपए का टिकट कटवाने को कहने लगा। हालांकि उसके इस अपंगता बस पास में उसे 95 प्रतिशत श्रवण बाधित बताया गया, जिसके तहत एचआरटीसी की बस में उससे टिकट नहीं लिया जा सकता है। निक्कू राम ने बताया कि जब उसने कंडक्टर से टिकट लेने से इनकार किया तो कंडक्टर ने बस रुकवाकर उसे और उसके साथ बैठे लड़के को बस से बीच रास्ते में ही उतार दिया। निक्कू राम ने बताया कि बस में और सवारियों ने भी कंडक्टर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कंडक्टर मानने को ही राजी नहीं था। टिकट नहीं लेने पर कंडक्टर ने उसका बस पास अपने पास रख लिया। काफी देर हाथ जोड़ने के बाद ही उसने उसका पास वापस किया। उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच करवा कर मामले के दोषी कंडक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App