कंपनी कमांडेंट ने जांचा रिकार्ड

By: Jul 17th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर —  दसवीं/एक कंपनी गृहरक्षा हमीरपुर का रविवार को औपचारिक निरीक्षण कमांडेट मेजर खेम सिंह ने किया।   इसमें कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा के कार्यालय रिकार्ड का जांचा गया। दो दिन तक 15 गृहरक्षों एवं 12 महिला गृहरक्षकों ने कमांडेंट के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। मटाहणी में शनिदेव मंदिर व तालाब किनारे पड़े कूडे कचरे को उठाया गया। वहीं आदेशक द्वारा खुले दरबार का आयोजन भी किया गया। इसमें गृहरक्षकों ने ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं को रखा। इनका मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर हवलदार राज कुमार, गृहरक्षक राकेश कुमार, सुरेश, संदेश, प्रदीप, मनजीत, किशोरी, तिलक, संजीव, कमलेश, मेहर सिंह, सुनील, सुशील, रविंद्र, सुरजीत, सैक्शन लीडर मीना कुमारी, अनिता, महिला गृहरक्षक किरण कुमारी, सोमा देवी, हरि देवी, सीमा देवी, रिपना, अमिता, शोभा, लता, सुनीता ठाकुर, नीना, सुनीता व सरोज आदि शामिल रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App